इंदौर: इंदौर में सोमवार शाम एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर कई लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसे के समय ट्रक में बाइक फंस गई। ट्रक उसे घसीटता जा रहा है, जिससे ब्लास्ट होकर ट्रक में आग लग गई।
घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक विद्यापैलेस चौराहे से गुजरते हुए बेकाबू हो गया और लोगों को उड़ााता हुआ आगे बढ़ता गया। उन्होंने कहा कि ट्रक ने पहले एक महिला को टक्कर मारी, इसके बाद लाइन से कई राहगीरों को कुचलते हुए शिक्षक नगर की ओर निकल गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान और घायलों की संख्या की पुष्टि की जा रही है। ट्रक चालक के नशे में होने की बात बताई जा रही है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।