Home Blog

बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचला, 10 से ज्यादा की मौत

 

Indore truck accident

इंदौर: इंदौर में सोमवार शाम एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर कई लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसे के समय ट्रक में बाइक फंस गई। ट्रक उसे घसीटता जा रहा है, जिससे ब्लास्ट होकर ट्रक में आग लग गई।

घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक विद्यापैलेस चौराहे से गुजरते हुए बेकाबू हो गया और लोगों को उड़ााता हुआ आगे बढ़ता गया। उन्होंने कहा कि ट्रक ने पहले एक महिला को टक्कर मारी, इसके बाद लाइन से कई राहगीरों को कुचलते हुए शिक्षक नगर की ओर निकल गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान और घायलों की संख्या की पुष्टि की जा रही है। ट्रक चालक के नशे में होने की बात बताई जा रही है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।  घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

 

सातवीं की छात्रा ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लिखी आखिरी बातें

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित ग्लोबल पार्क सिटी में सातवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार सुबह हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने छोटे भाई को कंप्यूटर, टेबल और कमरा देने की बात लिखी है। साथ ही उसने अपनी देह जरूरतमंदों को दान करने की इच्छा भी जाहिर की है।

कॉपी नहीं मिलने पर मां ने लगाई डांट

जानकारी के अनुसार सुबह छात्रा स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। उसी दौरान उसकी सिविक्स की कॉपी बैग में नहीं मिली। इस पर मां ने पूछताछ की और डांटा भी। थोड़ी देर बाद मां बड़े बेटे को स्कूल छोड़ने चली गईं और पिता छोटे बेटे को छोड़ने बाहर गए।

घर लौटे तो मिला हादसा

करीब 9 बजे जब दोनों वापस आए तो बेटी कमरे में दुपट्टे से फांसी पर लटकी मिली। तुरंत उसे उतारकर पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर एम्स रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 पिता कंस्ट्रक्शन से जुड़े

पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता मूल रूप से सतना के रहने वाले हैं और भोपाल में कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। परिवार में पत्नी और 15 व 5 वर्ष के दो बेटे हैं। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

दहेज के लिए पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज की लालच ने एक बार फिर जिंदगी छीन ली। 21 अगस्त की रात पति और ससुराल वालों ने मिलकर 9 साल से विवाहित महिला निक्की को बेरहमी से मौत के हवाले कर दिया। आरोप है कि पति विपिन लंबे समय से निक्की पर मायके से 35 लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था। मना करने पर पहले तो लात-घूसों से पीटा और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला के दो छोटे बेटे हैं।

भाई-बहन दोनों की शादी एक ही घर में हुई थी

नोएडा के रूपबास गांव निवासी राज सिंह ने दिसंबर 2016 में अपनी दोनों भतीजियों, कंचन और निक्की की शादी सिरसा गांव के दो सगे भाइयों रोहित और विपिन से की थी। परिवार ने शादी में गाड़ी समेत सामर्थ्य से अधिक दहेज दिया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष अतिरिक्त 35 लाख की मांग पर अड़ा रहा। परिजनों का कहना है कि बहनों को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपियों का रवैया नहीं बदला।

घटना का वीडियो आया सामने

हादसे वाली रात महिला की बड़ी बहन कंचन ने निक्की को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी पीटा गया। वीडियो में निक्की आग में जलती हुई सीढ़ियों से भागती दिख रही है। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े और कंबल डालकर आग बुझाई। तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया। इलाज के दौरान 22 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

बेटे ने बताया—“पापा ने मम्मी को जलाया”

निक्की का छोटा बेटा इस वारदात का चश्मदीद है। उसने कहा कि पापा ने मम्मी पर कुछ छिड़ककर थप्पड़ मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी। यह बयान परिजनों को और झकझोर गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।

निक्की की मौत ने इलाके को हिला दिया है। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सवाल यह है कि शादी में सबकुछ देने के बाद भी दहेज की भूख आखिर कब तक घरों को उजाड़ती रहेगी?

 

रास्ते में गिरी 12 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा, युवक की मौत

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर की खस्ताहाल सड़कों ने एक बार फिर हादसे को जन्म दिया। शनिवार रात करीब 9 बजे लालबाग रोड पर तुलसी मॉल के पास 12 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा गिरने से खंडवा निवासी युवक शशांक जोशी की मौत हो गई। हादसे के समय प्रतिमा को सम्राट मौर्य आर्ट, लालबाग से नाई आवार खंडवा ले जाया जा रहा था। सड़क पर बने गड्ढों के कारण प्रतिमा डगमगाई और नीचे गिर गई, जिसके नीचे दबने से शशांक गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाटकेश्वर गणेश मंडल के साथ आया एक अन्य युवक भी घटना के बाद सदमे में बेहोश हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

हादसे की सूचना मिलते ही सीएसपी गौरव पाटिल के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या में लोग और जनप्रतिनिधि भी अस्पताल में जमा हो गए। एएसपी अंतर सिंह कनेश और एडीएम वीर सिंह चौहान ने हालात संभाले। वहीं, हिंदू महासभा प्रवक्ता ओम आजाद और कांग्रेस नेता अजय सिंह रघुवंशी ने शहर की टूटी-फूटी सड़कों को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए तत्काल गड्ढे भरने की मांग की।

पहले भी हुई थी प्रतिमा गिरने की घटना

गौरतलब है कि दो दिन पहले इच्छापुर रोड पर भी सड़क खराब होने के कारण प्रतिमा गिर गई थी। इसके बाद प्रशासन ने पेचवर्क शुरू कराया और शांति समिति की बैठक में कलेक्टर ने सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके शनिवार रात एक और बड़ा हादसा हो गया।

भारी बारिश से गिरी निर्माणाधीन दीवार, तीन मजदूरों की मौत

इंदौर। शहर के बिजलपुर (राऊ) इलाके में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के बीच निर्माणाधीन पानी की टंकी की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा करीब 2:30 बजे शिव सिटी कॉलोनी में हुआ।

सबसे पहले घटना की जानकारी वहां काम कर रहे जेसीबी ड्राइवर को लगी। उसने तुरंत ठेकेदार को बताया और बाद में पुलिस को सूचना दी गई। राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों की पहचान गौतम राठोर, रामेश्वर और टीटू  के रूप में की है। वहीं, हादसे में घायल सोहन का इलाज चल रहा है।

 

कई टुकड़ों में मिली महिला की लाश, अभी भी नहीं मिले कई अंग

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में महिला की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काटकर बोरी में भरकर फेंकने का सनसनीखेज मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है। रविवार शाम मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। रेप की आशंका के चलते डॉक्टरों ने वजाइना स्लाइड भी सुरक्षित की है।

पुलिस अब तक महिला के तीन टुकड़े बरामद कर चुकी है, जिनमें धड़ और एक हाथ शामिल है। लेकिन सिर, दोनों पैर और अन्य हिस्से अभी भी लापता हैं। पहचान की सबसे बड़ी कड़ी सिर है, जिसकी तलाश में पुलिस और स्वॉट टीम लगातार छानबीन कर रही है। इसके लिए आसपास के कुओं और तालाबों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

13 अगस्त को मिली थी लाश की पहली जानकारी

टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में एक कुएं से 13 अगस्त को दो बोरियां बरामद हुई थीं। खेत पर निगरानी करने पहुंचे किसान विनोद पटेल ने कुएं से तेज बदबू आने पर ग्रामीणों को बुलाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बोरियां बाहर निकालीं। जब इन्हें खोला गया तो एक बोरी में महिला का गर्दन से कमर तक का हिस्सा और दूसरी में कमर से जांघ तक का हिस्सा मिला। कुएं में मोटर लगाकर पानी खाली कराया गया तो एक हाथ और बरामद हो गया।

शव के साथ मिले कपड़े और गहनों के सुराग

महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष आंकी गई है। शव करीब 5 से 7 दिन पुराना बताया गया है। उसके शरीर के साथ हल्के पीले रंग का चमकीला ब्लाउज और फूलों वाली हरे रंग की साड़ी के टुकड़े मिले। दाहिने हाथ में लाल धागा बंधा था और नाखूनों पर लाल नेल पॉलिश लगी थी।

झांसी एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि दस पुलिस टीमें जांच में लगी हैं और आसपास के इलाकों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। गांव और नजदीकी क्षेत्रों में लगातार पूछताछ की जा रही है।चार दिन बीतने के बाद भी महिला की पहचान और हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।

 

जयनगर कोचिंग कांड: ब्लैकमेलिंग और साजिश का खुलासा, छात्रा ने दर्ज कराई एफआईआर

मधुबनी: जयनगर से सामने आए कोचिंग टीचर और छात्रा के अश्लील वीडियो मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। अब पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। छात्रा का आरोप है कि मकान-मालिक कुलदीप सिंह और उसके साथी सोनू चौधरी ने जान से मारने की धमकी देकर उससे जबरन शिक्षक राकेश यादव के साथ वीडियो बनवाया, ताकि उससे 20 लाख रुपए वसूले जा सकें।

छात्रा ने बताया कि दबाव और धमकी के चलते उसने यह वीडियो बनाया, जिसे बाद में मकान-मालिक कुलदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा मानसिक तनाव और डिप्रेशन में चली गई। उसने मकान-मालिक, उसके दोस्त और शिक्षक— तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

पहले भी जा चुका है जेल

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोचिंग संचालक राकेश यादव पर पहले भी छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों के आरोप लग चुके हैं। कुछ साल पहले उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और वह जेल भी जा चुका है। इस बार वीडियो वायरल होने के बाद वह फरार बताया जा रहा है।

घटना के बाद इलाके में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शिक्षा समाज का सबसे पवित्र स्थान है और यदि वहीं छात्र असुरक्षित हों तो यह बेहद शर्मनाक है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कोचिंग संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

जयनगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शिक्षक राकेश यादव, मकान-मालिक कुलदीप सिंह और उसके दोस्त सोनू चौधरी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। साथ ही, वीडियो को वायरल करने वाले अन्य सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है।

 

नाबालिग बेटी को पांच लाख में बेचा, 50 साल के अधेड़ के साथ कराई shaaadj

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक पिता ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी को 5 लाख रुपये में बेचकर 50 वर्षीय व्यक्ति से जबरन निकाह करवा दिया। बेटी की मर्जी के खिलाफ हुई इस शादी में नाबालिग की मां का कहना है कि उसने शुरू से इसका विरोध किया, लेकिन पति और बेटा पैसों के लालच में अड़े रहे।

मामला खाजूवाला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने 12 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी पिता, भाई, 50 वर्षीय व्यक्ति और अन्य को मिलाकर 11 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

तीन दिन तक बंधक, फिर जबरन निकाह

पीड़िता की मां के मुताबिक, कुछ दिन पहले एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने साफ मना कर दिया। इसके बाद आरोपी पिता और बेटा शादी के लिए दबाव बनाने लगे। 6 अगस्त को पिता, एक महिला और कुछ अन्य लोग घर पहुंचे और बेटी को धमकाकर अपने साथ ले गए। आरोप है कि नाबालिग को तीन दिन तक किसी अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया।

9 अगस्त को जब वे बेटी को घर लाए तो उसे नशीला पेय पिलाया गया। रात करीब 11 बजे मौलवी और अन्य लोग गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और निकाह की रस्में शुरू कर दीं। विरोध करने पर मां और बेटी को धमकाया गया। आरोप है कि इस दौरान पिता और बेटे ने साफ कह दिया कि 5 लाख में सौदा हुआ है, निकाह तो होगा ही।

मां को कमरे में बंद किया, बेटी को ले गए

निकाह के दौरान मां को जबरन कमरे में बंद कर दिया गया और नाबालिग को गाड़ी में बैठाकर आरोपी के साथ भेज दिया गया। रास्ते में 50 वर्षीय व्यक्ति ने उससे जोर-जबरदस्ती की कोशिश की, जिस पर पीड़िता ने विरोध किया और रोने लगी। मौका मिलते ही वह वहां से भागकर मां के पास लौट आई।पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जांच में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

15 अगस्त पर हमले की साजिश नाकाम, 6 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 15 अगस्त को दिल्ली और मध्य प्रदेश में धमाके की साजिश रच रहे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 3 नाबालिग सहित 6 आरोपियों को दबोच लिया।

यह कार्रवाई जयपुर और टोंक जिलों में की गई, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस के विशेष ऑपरेशन सेल के हवाले कर दिया गया है।

नवांशहर ग्रेनेड ब्लास्ट से जुड़ा मामला

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यही आरोपी 7 जुलाई 2025 को पंजाब के नवांशहर में एक शराब कारोबारी की दुकान के सामने ग्रेनेड विस्फोट में शामिल थे। इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई थी। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए काम कर रहे थे और विदेश में बैठे उनके हैंडलर्स से सीधे जुड़े हुए थे।

कनाडा से साजिश, पाकिस्तान से हथियार

जांच अधिकारियों के अनुसार, गिरोह को कनाडा में बैठे जीशान अख्तर नामक शख्स से निर्देश मिल रहे थे। जीशान लॉरेंस गिरोह का अहम सदस्य है और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में गिरोह की गतिविधियां संचालित करता है। उसके पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी और पंजाब के गैंगस्टर गोपी नवाशहरिया व मनु अगवान से भी रिश्ते हैं।

पुलिस के अनुसार, नवांशहर ब्लास्ट के लिए हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान से मंगवाए गए थे, जिन्हें पंजाब में सप्लाई कराया गया। बदले में आरोपियों को 5-5 लाख रुपये देने की डील हुई थी। योजना के तहत 15 अगस्त के आसपास दिल्ली और ग्वालियर में भी बड़े धमाके की तैयारी थी।

थूकने पर हुआ विवाद, ढाबा संचालक की hatya

इंदौर। शहर में थूकने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी झगड़े में बदल गया, जिसमें एक ढाबा संचालक की मौत हो गई और उसका भाई व साथी घायल हो गए। वारदात रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे हुई। पुलिस ने आरोपियों को कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

विजयनगर पुलिस के अनुसार,  लेखराज  और उसका छोटा भाई शुभम  मेघदूत गार्डन के पास राजा राम मिनी ढाबा चलाते थे। रविवार रात ढाबा बंद करने के बाद दोनों भाई अपने पार्टनर बंटी के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान जगदीश सिसोदिया, पवन रजक और राज अहिरवार रास्ते में मिले।

बताया जा रहा है कि तीनों शराब के नशे में थे और बाइक से जा रहे थे। उन्होंने चलते-चलते लेखराज के पास थूका। विरोध करने पर कहासुनी हुई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई। इसी दौरान आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। लेखराज के सीने पर वार होने से उसकी मौके पर ही हालत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुभम और बंटी को हाथ-पैर में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनकी पहचान कर सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। परिवार के मुताबिक, लेखराज ने करीब तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन कुछ समय पहले उसकी छोटी बेटी की बीमारी से मौत हो गई थी। परिवार ढाबा चलाकर गुजर-बसर करता था।